Royal Enfield Guerrilla 450 launch: रॉयल इनफील्ड भारतीय मार्केट में अपनी एक और जबरदस्त पावरफुल बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 को जल्द ही लॉन्च करने वाली है इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएगा हिमालय 450 ऑफ रोड बाइक की तरह इस बाइक में आपको राउंड शेप की एलइडी हेडलैंप, scooped-out seat और एलॉय व्हील साथ में दिखेगी।
इस गाड़ी का माइलेज लगभग 40 किलोमीटर का माइलेज कंपनी की तरफ से बताया जा रहा है इस बाइक में आपको पावरफुल इंजन मतलब 452 सीसी का सिंगल सिलेंडर के साथ आने वाला लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन देखने को मिलेगा जो की 8000 आरपीएम पर 40 बीएचपी की जबरदस्त पावर और 5000 आरपीएम पर 40nm का जबरदस्त टॉर्क जनरेट होगा।
40 बीएचपी की पावर
इस बाइक का लुकिंग भी काफी ज्यादा धांसू होने वाला है जो बाइक लवर को अपनी तरफ आकर्षक करेगा इसमें आपको 6 स्पीड गियर्स देखने को मिलेंगे और इसका माइलेज अभी 40 किलोमीटर का बताया जा रहा है रॉयल एनफील्ड अपनी नई गोरिला 450 अपकमिंग बाइक में 452CC का धांसू इंजन देगा जो की सिंगल सिलेंडरर और लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन है बाइक में आपको 40 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 40 न्यूटन मीटर का जबरदस्त टॉक देखने को मिलता है।
स्कोडा के कारों पर मिल रहा है पुरे 2.5 लाख का डिस्काउंट, इस महीने जल्दी खरीदे
मिलेंगे ये सारे धांसू फीचर
स्ट्रीट-फोकस्ड गुरिल्ला 450 के लॉन्च के साथ अपने नए 450cc प्लेटफॉर्म का विस्तार करेगी। यह मोटरसाइकिल हिमालयन 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक पर में टेलिस्कोप फ्रंट टॉक, एनालॉग कंसोल, टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल चैनल एबीएस, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड सेंसर, बड़े टायर आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 कब होगा लॉन्च?
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में Royal Enfield Guerrilla 450 को जुलाई 2024 में लॉन्च किया का सकता है और इसकी कीमत लगभग 2.60 लख रुपए तक हो सकती है। रॉयल एनफील्ड का मुकाबला सीड Triumph Speed 400, Honda CB300R, और Husqvarna Svartpilen 401 जैसे फीचर देखने को मिलेगा।