Skoda Car Discount Offers: भारतीय मार्केट ऑटो मोबाइल मार्किट में Skoda की तरफ से इस महीने बहुत बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है अगर आप भी स्कोडा के कर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है जानकारी के लिए बता दें कुशाक और स्लाविया के कई सारे स्पेशल और प्रीमियम एडिशन पर डिस्काउंट कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं।
स्कोडा की तरफ से ये सारे ऑफर आपको इसी महीने मिलने वाला है जी हाँ Kushaq midsize SUV के साथ Slavia Sedan मॉडल पर कंपनी बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर दे रही है जिसका लाभ ले सकते है। ये सारे डिस्काउंट कैश डिस्काउंट के साथ कंप्लीमेंट्री 3 वर्ष के लिए 45,000 किमी का मेंटेन ऑफर किया गया है ,ओर इसके साथ एक्सिडेंट वारंटी जो की 5 वर्ष अथवा 1.25 लाख किमी की निर्धारित हुई है, तत्पश्चात इसके 7 सीटर एसयूवी को लेकर कोई भी अधिकारिक डिसकाउंट नही दिया है।
स्कोडा कार डिस्काउंट ऑफर
स्कोडा की ओर से दिए जा रहे इन ऑफर ला लाभ ले सकते है अगर इस मंथ कार खरीदारी करना चाहते है तो आपके पास यह महीना बेहद ही गोल्डन माह है कंपनी आपको अच्छा खास ऑफर दे रही है आप कंपनी की तरफ से दे रही दोनों मॉडल का सिलेक्शन कर सकते हैं और उन पर अच्छा खासा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं जो कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं।
Ford EcoSport जबरदस्त फीचर के साथ भारतीय मार्किट में हो रहा है लांच, देखें माइलेज व फीचर
Skoda Slavia पर छूट
इस समय सेडान को कीमत 11.63 लाख रुपए से लेकर 19.12 लाख एक्स शोरूम के आसपास की कीमत में मिलती है और इस गाड़ी में कुशाक गाड़ी की तरह ही चार पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए है। स्कोडा स्लाविया को यदि ग्राहक इस महीने खरीदते है तो पूरे 1.5 लाख रुपए तक की बेहतरीन छूट का लाभ उठा सकते है।
Skoda Kushaq पर छूट
कुशाक एसयूवी कार की खरीदारी पर इस मई के महीने में लगभग 2.5 लाख रुपय का बेहतरीन डिसकाउंट ऑफर के साथ बड़ी छुट मिल रही है जिसका लाभ ले सकते है। इस गाड़ी में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है जिसके साथ 115 hp जिसे 1.0 लीटर टर्बो चार्ज पैट्रोल इंजन और मैनुअल ऑटो गियरबॉक्स के साथ 150 hp 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर किया गया है। कार की क़ीमत 11.99 लाख रुपए से 20.49 लाख रूपए के बिच की है, जिसमे कुछ मुख्य टॉप स्पेक कार्लो एडिशन को जोड़ा गया है।