Ivoomi JeetX ZE: इलेक्ट्रिक स्कूटी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबर है। मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी IVoomi ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। जिसकी बुकिंग 10 मई से शुरू हो चुकी है। इस स्कूटर का नाम IVoomi X ZE रखा गया है। जो आपको कम किंमत में अच्छे फीचर्स देती है। तो शुरुवात में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारेमे जानते है।
IVoomi X ZE के फीचर्स
इस स्कूटर में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलते है। जैसे इसमें आपको स्टाइलिश बॉडी देखने को मिलती है। इसके अलावा इस स्कूटी में आपको फुल डिजिटल मीटर देखने को मिलता है। इस स्कूटी में आपको मोबाइल कनेक्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है। जिससे आपको इनका ऍप डाउनलोड करना पड़ता है।
₹50000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो देंगे बेहतरीन रेंज
जैसे आप IVoomi का ऍप डाउनलोड करते है। मोबाइल कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस टू एम्प्टी, जियो-फेंसिंग सपोर्ट यह सब मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको चार्जिंग का सॉकेट भी मिलता है। हम आपको बता दे की कंपनी के इस स्कूटी को बनाने के लिए 18 महीने तक रिसर्च की है।
IVoomi X ZE की रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के आपको तीन वेरिएंट मिलते है। जिसमे सिर्फ बैटरी का अंतर होने वाला है। सबसे पहले आपको 2.1 kwh, 2.5 kwh और 3 kwh इस तरह की बैटरी मिलती है। जो इस स्कूटी का टॉप वेरिएंट है। इसमें आपको सिंगल चार्ज में 170 km की रेंज देखने को मिलती है। इस स्कूटी में आपको टॉप स्पीड 70 kmpl की देखने को मिलती है।
IVoomi X ZE की किंमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की किंमत 2.1 kwh वेरिएंट की 79,999 से शुरू होती है। हम आपको यह शोरूम प्राइस बता रहे है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की on road प्राइस अलग हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको तीन कलर मिलते है। जिसमे Red, Blue, Grey शामिल है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप इसे नजदीक वाले Ivoomi के शोरूम से बुक कर सकते है।