Apache को धुल चाटने आयी Bajaj Pulsar N160…दनदनाते फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन और कंटाप माइलेज

Bajaj Pulsar N160 स्वागत है आपका आज के इस ऑटोमोबाइल से संबंधित आर्टिकल में, जैसा कि आप सब जानते हैं,भारतीय मार्केट में बजाज कम्पनी की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां काफी ज्यादा पॉपुलर है ,जहां पर युवाओं को आकर्षक करने के लिए कंपनी द्वारा एक से बढ़िया एक गाड़ी लॉन्च करी जाती है। ऐसे में यदि आप भी अपने लिए एक बेहतरीन गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो बजाज की ओर से आने वाली यह गाड़ी आपके लिए बेहतरीन विकल्प होगी।

Bajaj Pulsar N160 New Look

इस गाड़ी का डिजाइन बहुत हद तक पल्सर N160 जैसे ही है। इस गाड़ी में आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन की सुरक्षा, एग्जास्ट एलईडी टैल लैंप मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स के साथ नए प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और ट्विन एलइडी डीआरएल के साथ नया सर का टैंक एक्सटेंशन के नए अवतार मिलता हैं.

यह भी पढियें – कातिल अदाओं के साथ लौट आयी Yamaha Rx 100…पावरफुल 150cc इंजन के साथ 90 के दशक का बादशाह नए अवतार में

Bajaj Pulsar N160 के धाकड़ फिचर्स

बजाज की ओर से आने वाली इस गाड़ी में आपको एक से बढ़िया एक ब्रांडेड फीचर्स ऑफर किए जाते हैं ।इस गाड़ी में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं मोबाइल चार्जिंग के लिए चार्जिंग पोर्ट और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ गियर पोजीशन इंडिकेटर और टाइम देखने के लिए डिजिटल वॉच मिलती है। इस गाड़ी में आपको साइड स्टैंड अलर्ट के साथ Apache को टक्कर देने वाले सभी फीचर्स इस गाड़ी में मिलते हैं।

Bajaj Pulsar N160 का बाहुबली इंजन

पल्सर N160 बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी द्वारा 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर टू वाल्व ऑयल कूल्ड इंजन ऑफर किया जाता है। जहां पर इस गाड़ी में 8700 आरपीएम पर 15.8 हॉर्स पावर के साथ 6500 आरपीएम पर 14.7 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है और इस गाड़ी में पांच स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स जोड़े गए हैं।

यह भी पढियें – Honda Activa-E भारत में इस दिन होगा लांच, कीमत सुनकर खुश हो जाएंगे

Bajaj Pulsar N160 की कीमत

यदि आप भी बजाज की ओर से आने वाली बजाज पल्सर की इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो भारतीय मार्केट में इस गाड़ी के दो वेरिएंट उपलब्ध है ।जहां पर इसके सिंगल चैनल एबीएस वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 1.23 लाख रुपए से शुरू होती है और इस गाड़ी के एबीएस डुएल चैनल वेरिएंट की कीमत लगभग 1.32 लाख रुपए से शुरू होती है जिसे आप इसके नजदीक की शोरूम से खरीद सकते हैं।

whatsapp WhatsApp मे जुड़े!